रायपुर/नवप्रदेश। CG Vidhansabha : छत्तीसगढ़ विधानसभा में धान खरीदी की अनियमितता को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की वज़ह से सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। ख़ास बात ये रही की इस मामलें को सदन में ध्यानाकर्षण के ज़रिए सत्तापक्ष के विधायक आशीष छाबड़ा ने उठाया था।
दरअसल विधायक(CG Vidhansabha) छाबड़ा ने ध्यानाकर्षण के जरिए बेमेतरा जिले के विकासखंड नवागढ़ की सहकारी सोसायटी कुमरा में धान खरीदी में अनियमितता का मामला उठाया। उन्होंने इस बाबत सूबे के नागरिक एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ अमरजीत भगत का ध्यान आकर्षित कर इस मामलें की जानकारी चाही। इस बीच विपक्ष ने भी सरकार को इस मामले पर जमकर घेरा और हंगामा मचाने लगे।
विपक्षी विधायक हंगामा (CG Vidhansabha) करते हुए गर्भगृह तक जा पहुंचे, जिसके बाद लगातार वे सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज़ करा रहे थे। इस हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। साथ ही गर्भगृह तक पहुंचने की वजह से विपक्ष के विधायक भी कार्यवाही से निलंबित हो गए।