रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष (cg vidhansabha speaker) डॉ. चरणदास महंत (dr charandas mahant) ने शुक्रवार को संत कबीर दासजी की जयंती (kabir jayanti) के अवसर पर उनका स्मरण (remember saint kabir) किया। डॉ. महंत ने संत कबीर का स्मरण remember) करते हुए उनके छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलवित कर शिस नवाकर प्रणाम किया।
विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने संत कबीर जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी, शुभकामनाएं संदेश में कहा- ‘साईं इतना दीजिये, जा मे कुटुम समाय। मैं भी भूखा न रहूँ, साधु ना भूखा जाय॥Ó
विस अध्यक्ष (cg vidhansabha saint speaker) डॉ. महंत ने कहा है कि संत कबीरजी मध्यकालीन भारत के स्वाधीनचेता महापुरुष, सफल साधक, भक्त कवि, मतप्रवर्तक एवं समाज सुधारक थे। सत्य, अहिंसा, दया, करुणा, परोपकार और सामाजिक समरसता के उनके संदेश को मेरी तरह अनेकों छत्तीसगढ़ के लोगों ने भी आत्मसात किया है।