Site icon Navpradesh

विस में चंद्राकर ने उठाया संसदीय सचिवों का मुद्दा, विपक्ष के अन्य नेता भी बोले- इनकी…

cg vidhansabha mansoon satra 2020, bjp raises issue of sansdiya sachiv, sansdiya sachiv of cg, navpadesh,

bjp mla ajay chandrakar

रायपुर/नवप्रदेश। विधानसभा के मानसून सत्र (cg vidhansabha mansoon satra 2020) में बुधवार को विपक्षी दल भाजपा (bjp raises issue of sansdiya sachiv) ने संसदीय सचिवों का भी मुद्दा भी उठाया।

मानसून सत्र (cg vidhan sabha mansoon satra 2020) के दूसरे दिन वरिष्ठ भाजपा (bjp raises issue of sansdiya sachiv) विधायक तथा ही पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने शून्यकाल में संसदीय सचिवों (sansdiya sachiv of cg) की वैधानिकता का मुद्दा उठाया।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, जकांछ के धरमजीत सिंह व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी संसदीय सचिवों को लेकर सरकार से सवाल किए। भाजपा नेताओंं ने सरकार से जानना चाहा कि आखिर संसदीय सचिवों के क्या अधिकार हैं। उनके कर्तव्य क्या हैं। संसद में उनकी भूमिका क्या होगी।

मंत्री चौबे व अकबर के साथ ही सीएम ने भी दिया जवाब

इसका जवाब संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दिया। विपक्ष ने यह भी पूछा कि संसदीय सचिवों का सदन में परिचय क्यों नहीं करवाया गया। जिनका परिचय नहीं कराया गया उनको लेकर क्या स्थिति है। बता दें कि संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर सुंप्रीम कोर्ट में याचिका लगी है। और मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

Exit mobile version