Site icon Navpradesh

CG Vidhansabha BREAKING: टीएस सिंहदेव ने सदन छोड़ा, जब तक सरकार का अधिकारिक जवाब नहीं तक नहीं लौटेंगे सदन में…

CG Vidhansabha BREAKING, TS Singhdeo left the house, will not return to the house until the government's official reply,

cg vidhansabha

रायपुर/नवप्रदेश। CG Vidhansabha: विधानसभा के दूसरे दिन आज टीएस सिंहदेव औैर बृहस्पति सिंह का मुद्दा फिर छाया रहा। प्रश्नकाल के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के जवाब के बाद टीएस सिंहदेव यह कह कर सदन छोड़कर चले गए जब तक इस मसले पर सरकार का जवाब नहीं आ जाता वे सदन में नहीं आएंगे।

हालांकि इससे पहले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवाब के रूप में वही घटनाक्रम दौहराया जिसे विधायक बृहस्पति सिंह के फॉलोगार्र्ड ने अपनी एफआर्ईआर में दर्ज कराया था। गृहमंत्री के मुताबिक किसी विधायक पर कोई हमला नहीं हुआ है बल्कि उसके फॉलोगार्ड के साथ कुछ लोगों का विवाद हुआ जिसकी रिपोर्ट पर सभी की गिरफ्तारी हो गई।

गृहमंत्री के इस जवाब के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव सदन (CG Vidhansabha) छोड़कर चले गए औैर जब तक सरकार इस मसले पर अधिकारिक बयान नहीं दे देती तबतक सदन में उपस्थित नहीं होने की बात कह गए।

गौरतलब है कि कल भाजपाई हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को जवाब देने के लिए आज का समय निर्धारित किया था। लेकिन गृहमंत्री द्वारा मात्र घटनाक्रम दोहराए जाने के बाद सिंहदेव ने सदन छोड़ दिया। जबकि विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने निवास पर 20 विधायकों को एकत्रित कर टीएस सिंहदेव पर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री बनने के लिए वे उनकी हत्या करना चाहते है।

Exit mobile version