रायपुर/नवप्रदेश। CG Vidhansabha 2022 : विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा होगी। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पक्ष व विपक्ष ने जोरदार तरीके से तैयारियां कर रखी है।
विपक्ष द्वारा मानसून सत्र के दूसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था जिसे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने स्वीकार करते हुए आज बुधवार 27 जुलाई को चर्चा के लिए निर्धारित गया था।
विधानसभा में अविश्ववास प्रस्ताव में चर्चा के लिए आज मंत्री मंडल के सदस्य टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू व डॉ.रमन सिंह शामिल नहीं होंगे।
गौरतलब है कि मंत्री टीएस सिंहदेव सत्र के पहले दिन से ही अनुपस्थित हैं। वहीं मंत्री ताम्रध्वज साहू को वायरल फीवर और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को कोरोना पॉजिटीव (CG Vidhansabha 2022) है।