CG Upper Collector : अब सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया
बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ (CG Upper Collector) में एक ऐसा मामला हो गया है, जो अब पूर्व बनाम मौजूदा अपर कलेक्टर की शक्ल लेता जा रहा है। हालांकि ये कोई आपसी रंजिश की वजह से नहीं है। बल्कि सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर की जांच का जिम्मा ही मौजूदा अपर कलेक्टर को मिला है। और अब सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
CG Upper Collector : पढ़ें पूरी कहानी…
छत्तीसगढ़ (CG Upper Collector) के बैकुंठपुर में चर्चित भूमि खरीदी-बिक्री अनियमितता मामले में पुलिस ने जिले के तत्कालीन रिटायर्ड अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर जिला मुख्यालय में भूमि खरीदी बिक्री के मामले में भूमि क्रेता को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा है। पुलिस ने रिटायर अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा को अम्बिकापुर से गिरफ्तार कर बैकुंठपुर न्यायालय में पेश किया।
CG Upper Collector : आदिवासी महिला की जमीन को गैर आदिवासी को बेचने की अनुमति का मामला
यह मामला 2014 का बताया जा रहा है, जिसमें आदिवासी महिला की जमीन को गैर आदिवासी व्यक्ति को बेचने के साथ ही 33 भूमि अदला बदली व जमीन के क्रय विक्रय में अनुमति देने का कार्य किया गया था। जहां पूर्व कलेक्टर के निर्देश में जाच के पश्चात रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया गया था। मिली जानकारी अनुशार पूर्व अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा को बुधवार की सुबह अम्बिकापुर से गिरफ्तार किया गया है। सिटी कोतवाली बैकुण्ठपुर की पुलिस टीम उन्हें गिरफ्तार करने को गई थी। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल मौके पर मौजूद रहे। बता दें कि यह कार्रवाई कोरिया पुलिस कप्तान के निर्देश पर की गई है।
अन्य पर भी गिर सकती है गाज
माना जा रहा है कि इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों पर भी जाच के पश्चात कार्रवाई किया जायेगा। जबकि इस मामले में तत्कालीन अपर कलेक्टर लकड़ा कोरिया द्वारा जमीन खरीदी बिक्री व नामांतरण से संबंधित 33 प्रकरण में तत्काल निर्णय देने के मामले में जिले के पूर्व कलेक्टर कोरिया ने जांच के पश्चात 21 प्रकरण में तत्काल रोक लगा दी थी।
अब पूर्व बनाम वर्तमान अपर कलेक्टर
अब कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर वर्तमान अपर कलेक्टर ने सभी तहसिलदारों को आदेश जारी कर उक्त प्रकरण में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी मांगी थी। वहीं इस मामले में अपर कलेक्टर के पूर्व रीडर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। हालांकि रीडर को इस मामले में जमानत भी मिल चुकी हैं ।