रायपुर/नवप्रदेश। CG Teacher Strike : सहायक शिक्षकों ने हड़ताल का अल्टीमेटम दे दिया है। वेतन विसंगति की मांग को लेकर सहायक शिक्षक 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे। सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने आज डीपीआई सुनील जैन से मुलाकात की और हड़ताल की सूचना दी। सुनील जैन से मुलाकात की और सहायक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। डीपीआई से चर्चा में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ज्ञापन सौंपने और कई बार मिलकर अपनी बातों को रखने का भी असर नहीं हुआ है, जिसके बाद अब उनके पास हड़ताल पर आने के अलावे
मनीष मिश्रा ने बताया कि वेतन विसंगति की एक सूत्री मांगों (CG Teacher Strike) को लेकर प्रदेश के करीब 1 लाख से ज्यादा शिक्षक हड़ताल करेंगे। इस बार सहायक शिक्षकों की मांग में शिक्षकों के अन्य वर्गों की मांगों को भी शामिल किया गया है, ऐसे में सहायक शिक्षकों के साथ-साथ अन्य वर्गों के भी शिक्षकों का 6 फरवरी से होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल में साथ मिलेगा।
आपको बता दें कि वेतन विसंगति की मांग को लेकर सहायक शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। विधायकों से समर्थन हासिल करने और विधानसभा घेराव के बाद अब सहायक शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। अगर सहायक शिक्षक फेडरेशन के दावों की बात करें तो सहायक शिक्षकों की इस हड़ताल को नव पदोन्नत प्रधान पाठकों और अन्य वर्ग के शिक्षकों का भी साथ मिल गया, तो प्रदेश में पढ़ाई व्यवस्था (CG Teacher Strike) बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।