मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दिया समाज का धन्यवाद
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड (cg state waqf board) व प्रदेश में स्थित विभिन्न वक्फ संस्थाओंं के मुतवल्ली कमेटी एवं मुस्लिम समाज (muslim community) की ओर से कोरोना महामारी से निपटन के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष (cm relief fund) में 6 लाख 786 रुपए का आर्थिक सहयोग (economic help) प्रदान किया गया है।
कोष (cm relief fund) में इस आर्थिक सहयोग (economic help) के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैडल एवं फेसबुक के माध्यम से छग राज्य वक्फ बोर्ड (cg state waqf board) के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी तथा मुस्लिम समाज (muslim community) का धन्यवाद दिया है।
उल्लेखनीय है कि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में छग राज्य वक्फ बोर्ड में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है और कोविड 19 की संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कें्रद व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के परिपालन में प्रदेश की समस्त मस्जिद, दरगाह, कब्रस्तान, ईदगाह, ईमामबाड़ा, मदरसा आदि को समय-समय पर दिशानिर्देश जारी किए हैं।
महत्वपूर्ण विषयों पर होती रही चर्चा
समस्त मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की गई है कि मस्जिदों, दरगाहों, कब्रस्तानों आदि धार्मिक स्थानों पर भीड़ जा न करें। सभी वक्त की नमाजें, जुमा की नमाज अपने-अपने घरों से ही अता करें। माह रमजान में भी लॉकडाउन का पूर्णत: पालन किया जाए, इसके लिए अध्यक्ष रिजवी की उपस्थिति में जिला प्रशासन के अधिकारीगण के साथ शहर की मुख्य मस्जिदों के मुतवल्ली, ओलम हजारात के सथ बैठक कर चर्चा की गई।
कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का जल्द निराकरण
कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण किया गया साथ ही गरबी बेसहारा लोगों को राशन भी वितरित किया गया।