रायपुर/नवप्रदेश। CG Staff Officer Federation Election : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अंतर्गत नवगठित दो जिलों में जिला संयोजक के निर्वाचन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा और राजनांदगांव के महासचिव सतीश ब्योहरे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। दोनों को नवगठित जिले मोहला मानपुर चौकी और खैरागढ़ में चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अंतर्गत 8 अप्रैल को मोहला मानपुर चौकी और 9 अप्रैल को खैरागढ़ में चुनाव होगा। प्रांतीय संयोजक ने यह स्पष्ट किया है कि पर्यवेक्षकों की अनुशंसा के बाद ही जिला संयोजक की विधिवत नियुक्ति की जाएगी।