Site icon Navpradesh

CG SOS Registration : 10वीं और 12वीं के रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक भरें फॉर्म

CG SOS Registration: 10th and 12th registration starts, fill the form till this date

CGSOS Registration

रायपुर/नवप्रदेश। CG SOS Registration : छत्तीसगढ़ राज्य मुक्त विद्यालय (CGSOS) में कक्षा 10वीं और 12वीं में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। वे कैंडिडेट्स जो सीजीएसओएस से क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए फॉर्म भरना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट ओपेन स्कूल की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – sos.cg.nic.in सीजीएसओएस ने इस बाबत डिटेल्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। ये शेड्यूल भी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है और यहां से आवेदन भी किया जा सकता है।

इस तारीख तक करें अप्लाई

अप्रैल शेड्यूल में (CG SOS Registration) शामिल होने वाले छात्रों के पास 16 जुलाई से 31 दिसंबर तक का समय होगा कि वे अपना आवेदन फॉर्म और फीस जमा कर दें। जो छात्र दिसंबर के अंत से पहले इस बैच के लिए अपना आवेदन शुल्क जमा नहीं कर पाते हैं, उनके पास अपनी फीस जमा करने के लिए 1 जनवरी से 15 जनवरी तक का समय होगा. हालांकि उन्हें लेट फीस देनी होगी, तभी वे अप्लाई कर पाएंगे।

सितंबर महीने का ये है शेड्यूल

इसी तरह जो छात्र सितंबर महीने के शेड्यूल के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास पंजीकरण करने और अपना आवेदन पत्र और फीस जमा करने के लिए 16 जनवरी से 30 जून तक का समय होगा। 1 जुलाई से छात्रों से लेट फीस ली जाएगी लेकिन 15 जुलाई के बाद किसी भी छात्र को रजिस्ट्रेशन कराने की परमीशन नहीं होगी।

जो छात्र फिर से देना चाहते हैं परीक्षा

ऐसे छात्र जो परीक्षा पास (CG SOS Registration) नहीं कर पाए हैं और फिर से एग्जाम देना चाहते हैं, उन्हें अपने स्टडी सेंटर में संपर्क करना होगा। इसके डिटेल्स भी आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in से पाए जा सकते हैं। वहीं वे छात्र जो पहली बार रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, वे 11 जून से ऑनलाइन पोर्टल से अप्लाई कर सकते हैं। दोनों ही केसेस में रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 30 जून को खत्म हो जाएगा और लेट फीस के साथ 01 से 15 जुलाई 2022 के बीच अप्लाई किया जा सकता है।

Exit mobile version