Site icon Navpradesh

CG Raipur GST News : केंद्रीय जीएसटी ने मारा छापा, गोदाम से साड़ियां, साइकिलें फ्लैश लाइट्स बरामद

CG Raipur GST News :

CG Raipur GST News :

रायपुर/नवप्रदेश। CG Raipur GST News : केंद्रीय जीएसटी ने सूचना के बाद रायपुर गोदाम में साड़ियों, साइकिलों और ढेर सारी फ्लेश लाइट्स जप्त किया है। सेन्ट्रल GST टीम को संदेह है कि उक्त सामान आगामी विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के काम में लाया जा सकता था।

केंद्रीय जीएसटी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, जब माल के सम्बन्ध में सम्बंधित ट्रांसपोर्टरों से पूछताछ की गई तो वे कुछ भी संतोषजनक बता पाने में असमर्थ रहे कि ट्रांसपोर्टरों द्वारा माल का भंडारण किस मकसद से किया जा रहा था।

बुधवार को केंद्रीय जीएसटी की टीम ने तीन गोदामों में छापेमारी की कार्यवाही की है। जीएसटी की टीम ने भनपुरी के दो गोदामों में और रावाभाठा के एक गोदाम में छापा मारा है। पकड़े गए माल की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रही है।

आशंका जताई जा रही है कि, आगामी विधानसभा चुनावों में इनका इस्तेमाल किया जाना था। फिलहाल अभी तक कार्यवाही जारी है और फाइलों की जांच की जा रही है। इस पूरी घटना का वीडियो निकलकर सामने आया है जिसमे साफ तौर चीजों को देखा जा सकता है।

जब माल के सम्बन्ध में सम्बंधित ट्रांसपोर्टरों से पूछताछ की गई तो वे कुछ भी संतोषजनक बता पाने में असमर्थ रहे कि ट्रांसपोर्टरों द्वारा माल का भंडारण किस मकसद से किया जा रहा था। इसके लावला ट्रांसपोर्टर गोडाउन में रखे माल के सम्बन्ध में उचित दस्तावेज जैसे वैध eway बिल भी प्रस्तुत वे नहीं कर सके।

Exit mobile version