Site icon Navpradesh

CG Rain in February : कुछ घंटों में छग के इन जिलों में बारिश, 10-12…

Rain in chhattisgarh,

CG Rain in February : करीब एक हफ्ते तक मौसम में उतार चढ़ाव यानी कि ठंडा-गर्म का दौर चलता रहेगा

रायपुर/नवप्रदेश। CG Rain in February : प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत मिलने का आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बल्कि ठंड और बढ़ सकती है, क्योंकि अगले कुछ घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने जा रही है। मौसम केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, करीब एक हफ्ते तक मौसम में उतार चढ़ाव यानी कि ठंडा-गर्म का दौर चलता रहेगा।

एक हफ्ते के बाद ही तापमान ऊपर चढऩे की संभावना है। एक हफ्ते तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि फिलहाल कुछ दिनों तक गर्म और ऊनी कपड़ों का सहारा लेना ही पड़ेगा। मौसम का यह मिजाज करीब 10 से 12 फरवरी तक देखने को मिल सकता है। 12 के बाद तापमान में कुछ वृद्धि हो सकती है।

यहां होगी बारिश

चंद्रा ने बताया कि सर्गुजा संभाग व इसके आस-पास के जिलों में शुक्रवार की शाम से हल्की बारिश शुरू हो चुकी होगा जो रविवार दोपहर तक जारी रह सकती है। इस दौरान उक्त क्षेत्रों में एक दो स्थानों गरज चमक के साथ छींटें पडऩे की संभावना है। आकाशीय बिजली की घटनाएं भी देखने को मिल सकती है।

उक्त क्षेत्र में जब मौसम साफ हो जाएगा तो पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ सकती है। चंद्रा ने कहा कि पहले ये अंदाज व्यक्त किया जा रहा था कि रायपुर संभाग में भी शुक्रवार तक बादल छा जाएंगे और तापमान बढ़ जाएगा, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि बादल सिर्फ सर्गुजा संभाग व इसके आसपास के जिलों में ही छाए रहेंगे।


Exit mobile version