Site icon Navpradesh

CG Quarantine Centre : सीएम बघेल ने की केंद्रों में रह रहे लोगों से की बात, बोले…

cg quarantine centre, cm bhupesh baghel, navpradesh,

cg quarantine centre, cm baghel talks with people staying at centre

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर (cg quarantine centre) की सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस क्रम में सीएम बघेल ने शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों (cg quarantine centre) में ठहरे लोगों के साथ बातचीत की।

मुख्यमंत्री बघेल (cm bhupesh baghel) ने इसके साथ ही जिलाधीशों व सरपंचों से भी बात की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों से क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था के बारे मेंं पूछा और लोगों से सुझाव भी मांगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि क्वारंटाइन सेंटराें पर किसी प्रकार की कोई कमी न हो।

विशेष सतर्कता बरतने के दे चुके निर्देश

गौरतलब है कि गुरुवार को ही मुख्यमंत्री बघेल ने सभी कलेक्टरों को कोरोना से बचाव के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। इस संबंध का परिपत्र मुख्य सचिव आरपी मंडल की ओर से गुरुवार को जारी किया गया था। इसमें कलेक्टरों व अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्दश दिए गए थे। क्ववारंटाइन सेंटर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के लिए रोस्टर तय करने करने के लिए कहा गया था। मुख्य सचिव की ओर से यह भी स्प्टष्ट कर दिया गया था कि अधिकारियों की कार्यकुशलता का आंकलन कोरोना संकट के समय उनके द्वारा किए जाने वाले कामों के आधार पर होगा।

टीवी, रेडियो की व्यवस्था करने के भी दिए थे निर्देश

यह भी खास है कि इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे लोगों के मनोरंजन के लिए सेंटरों पर रेडियाे, टीवी आदि की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया था। वहीं दूसरी ओर प्रदेश का विपक्ष क्वारंटाइन सेंटरों की अव्यवस्था को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने में लगा है। विपक्ष का कहना है कि क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं के कारण लोगों की जान जा रही है।

Exit mobile version