Site icon Navpradesh

CG Power Company : परीक्षा स्थगित, नाराज अभ्यर्थियों ने किया डंगनिया घेराव

CG Power Company: Exam postponed, angry candidates do dangnia gherao

CG Power Company

रायपुर/नवप्रदेश। CG Power Company : बार-बार परीक्षा स्थगित होने से आक्रोशित हजारों संविदा अभ्यर्थियों ने जताया रोष। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में लाइन परिचारक भर्ती की शारिरिक दक्षता परीक्षा अचानक स्थगित किए जाने से नाराज 2500 संविदा कर्मी ने एक बार फिर आक्रोश होकर आंदोलन की राह पकड़ ली है।

लाईन मेन भर्ती में कम्पनी प्रबंधन द्वारा 21 से 26 फरवरी 2022 तक आयोजित होने वाले दस्तावेज सत्यापन एवं शारिरिक दक्षता परीक्षा स्थगित किए जाने से अभ्यर्थियों में खासा नाराज़गी है। अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की लगातार मांग की जा रही है।

भर्ती परीक्षा कई बार की जा चुकी है स्थगित

पॉवर कम्पनी (CG Power Company) सितम्बर 2021 में लाईन मेन भर्ती हेतु आवेदन मंगाए गए थे उसके बाद मेरिट सूची जारी कर 18 जनवरी 2022 को शारिरिक दक्षता परीक्षा हेतु बुलावा पत्र भेज दिए गए। उसके बाद कोरोना का हवाला देकर उसे स्थगित कर दिया गया।

उसके बाद फिर से 21 फरवरी को परीक्षा के लिए समय निर्धारित किया गया और पूर्ण तैयारी भी कर ली गई लेकिन परीक्षा से 3 दिन पहले प्रशासनिक कारण बताकर फिर से स्थगित कर दी गई। इस तरह बार बार परीक्षा स्थगित से नाराज हजारों संविदा अभ्यर्थियों ने डंगनिया स्थित विद्युत सेवा भवन रायपुर का घेराव किया जिसमें छत्तीसगढ़ के हजारों संविदा अभ्यर्थी इकठ्ठा होकर आक्रोश व्यक्त किया।

संविदा कर्मियों के साथ अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप

कम्पनी प्रबंधन संविदा कर्मियों के साथ साथ प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ भी इस कदर खिलवाड़ कर रहा है की सभी अभ्यर्थी परेशान हैं। इसका वाजिब कारण क्या है? किसी को ख़बर नहीं, यहाँ तक कि आला अधिकारियों को भी भर्ती प्रक्रिया स्थगित होने का उचित कारण पता नहीं है। पूरी घटना में क्या मुख्यमंत्री जी का हाथ है? क्या विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों के जान से बिना समाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किए सरकार खेलना चाहता है? सवाल उठना लाज़मी है। आखिर क्यूँ बार बार तारीखें बदली जा रही हैं? क्योंकि मांग जायज है।

भर्ती प्रक्रिया पूरी होने पर संविदा कर्मचारी उत्साह के साथ करेंगे काम

संविदा कर्मियों का कहना है कि यदि लाइन परिचारक भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण हो जाता है, तो संविदा कर्मियों में अपने नियमितीकरण का भय समाप्त हो जाता, जिससे समस्त संविदा कर्मी उत्साह एवं जिम्मेदारी से अपने अपने कार्य का निर्वहन करेंगे।

संविदा कर्मियों (CG Power Company) में वर्तमान में भय है कि अगर शारीरिक दक्षता परीक्षा से पहले उनके साथ दुर्घटना यदि हो जाता है तो उनका क्या होगा। क्योंकि बिना पोल चढ़े नई भर्ती में नियुक्ति नहीं दिया जाएगा। ऐसे विषम परिस्थितियों में संविदा कर्मी अपनी सामाजिक सुरक्षा चाहते हैं और पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा देकर अपना नियमित नियुक्ति सुनिश्चित करना चाहते हैं।

Exit mobile version