Site icon Navpradesh

CG Power Company Chairman P. Dayanand : बैठक में अध्यक्ष के तल्ख़ तेवर से अफसर-ठेकेदार खौफजदा

CG Power Company Chairman P. Dayanand :

CG Power Company Chairman P. Dayanand :

2 संस्थाओं को तीन वर्षों की लिए ब्लैकलिस्टेड 1 संस्थान को 3 महीने की मोहलत, 32 संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस

रायपुर/नवप्रदेश। CG Power Company Chairman P. Dayanand : पावर कंपनीज के अध्यक्ष पी. दयानंद ने आज विद्युत अधोसंरचना विकास से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। लंबे समय से कार्यों में लापरवाही बरतने और निर्धारित समय सीमा में कार्य नहीं करने वाली 2 संस्थाओं को तीन वर्षों की लिए ब्लैकलिस्टेड निर्देश दिया है। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ पावर कंपनीज के अध्यक्ष पी. दयानंद ने तल्ख़ तेवर दिखते हुए 32 संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

समीक्षा बैठक में कंपनी अध्यक्ष श्री दयानंद की सख्ती देखकर एक संस्था के निवेदन पर उसे कार्य पूर्ण करने के लिए 3 माह का समय दिया गया है। साथ ही हिदायत भी दी गई है कि यदि इस समयावधि में उन्होंने कार्य पूरा नहीं किया तो उन्हें भी ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा।

आज छत्तीसगढ़ स्टेट ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में रीवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम RDSS, प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान PM जनमन तथा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना की समीक्षा की। उन्हें आर.डी.एस.एस. योजना के अंतर्गत विकास कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए उन्होंने समस्त संस्थाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

इनके कार्यों की गति थी धीमी

4 मार्च, 2024 तक पूर्ण हो जाना था लेकिन बहुत कम कार्य किया गया है। जशपुर जिले में अंकिरा से गंजियाडीह के बीच लाईन निर्माण के कार्य में लापरवाही करने वाले मेसर्स सुरेंद्र राठौर को भी ब्लैकलिस्टेड करते हुए उनकी अमानत राशि राजसात करने के निर्देश दिये गये। इसी तरह सरगुजा जिले के चंगोरी 33/11 केवी उपकेंद्र का ठेका लेने वाली संस्था मेसर्स धनंजय कुमार तिवारी द्वारा 24 दिसम्बर 2023 को कार्य पूर्ण किया जाना था।

Exit mobile version