रायपुर/नवप्रदेश। CG Police In Action : राजधानी पुलिस रायपुर में बदमाशों और अपराध को लेकर एक्शन मोड पर है। एसएसपी के निर्देश पर गुंडे-बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने की शुरुआत हो चुकी है। आज 250 स्थाई वारंटियों को अभियान चलाकर उन्हें जहां थे वैसे ही पकड़कर थाने लाया गया।
इनमे शहर के गुंडा, बदमाश, और वारंटी शामिल थे। पूर्व में भी पुलिस ने निगरानीशुदा बदमाशों को थाना तलब कर समझाइश दी थी। आज पुलिस 250 स्थाई वारंटियों को पकड़कर सिविल लाइन थाने लेकर आई।
12 अफसरों समेत 200 पुलिसकर्मी रहे शामिल
इस विशेष अभियान में 12 राजपत्रित अधिकारी, सभी थानाप्रभारी तथा लगभग 200 पुलिसकर्मी शामिल रहे। यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) उमेश कुमार गुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहार, उप पुलिस अधीक्षक (रक्षित केंद्र) मंजुलता केरकेट्टा, नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) कृष्ण कुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (कोटा) सिद्धार्थ बघेल तथा प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार के पर्यवेक्षण में चलाया गया।