Site icon Navpradesh

CG Police Constable Recruitment : आरक्षक भर्ती – फिजिकल पास करने वालों की लिस्ट जारी…अब लिखित परीक्षा की तैयारी ज़रूरी…

CG Police Constable Recruitment

CG Police Constable Recruitment

CG Police Constable Recruitment : छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती 2023-24 में शामिल हुए हजारों युवाओं के लिए अहम अपडेट सामने आया है। जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक मापजोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) सफलतापूर्वक पास की है, उनकी पात्रता सूची जारी कर दी गई है। यह सूची पुलिस मुख्यालय रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर देखी जा सकती है।

लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित सभी उम्मीदवारों को अब छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

यह भर्ती बिलासपुर रेंज के भर्ती केंद्र क्रमांक-01, 2री वाहिनी, छसवल, सकरी के अंतर्गत आयोजित की गई थी, जिसमें बिलासपुर, कोरवा, मुंगेली और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए थे। शारीरिक परीक्षा का आयोजन 16 नवम्बर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक किया गया था।

बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे बिना देरी किए व्यापम की साइट पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि एडमिट कार्ड समय पर जारी हो सके।

अब आगे क्या करें?

vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।

“आरक्षक भर्ती लिखित परीक्षा” लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें।

भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन क्रमांक नोट करें।

एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से पहले साइट पर अपलोड किया जाएगा।

Exit mobile version