Site icon Navpradesh

CG Police Breaking : वाहन चेकिंग के दौरान रायपुर पुलिस 2.77 करोड़ कीमत की 355 किलो चांदी

CG Police Breaking :

CG Police Breaking :

रायपुर/नवप्रदेश। CG Police Breaking : आज राजधानी रायपुर की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 2 करोड़ो 77 लाख रूपये से ज्यादा कीमत की 355 किलो चांदी के जेवरात बरामद किया।

थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सदर बाजार के पास वाहन चेकिंग के दौरान कार में करोड़ों रूपये कीमत की चांदी मिली। जप्त चांदी के जेवरात की कीमत है 2,77,52,789 है।

पुलिस के मुताबिक तीनों व्यक्ति मूलतः आगरा उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। व्यक्ति अवैध रूप से चार पहिया वाहन टाटा हैरियर क्रमांक यू पी/80/एफ एफ/0150 में कर रहें थे चांदी का परिवहन। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version