PCC चीफ बैज के सामने रखेंगी अपना पक्ष; भूपेश ने कहा- दोषी पर होगी कार्रवाई
रायपुर/नवप्रदेश। CG PCC Controversy : राधिका खेड़ा मां के साथ तो सुशिल आनंद नेताओं संग पहुंचे कांग्रेस भवन, कांग्रेस की नेशनल मीडिया कोआर्डिनेटर राधिका खेड़ा शुक्रवार देर शाम रायपुर स्थित राजीव भवन पहुंची हैं। राधिका के साथ उनकी मां भी हैं। यहां पर वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के सामने अपना पक्ष रखेंगी।
AICC मीडिया सेल के चेयरमैन पवन खेड़ा ने बैज से 24 घंटे में जवाब मांगा था। इस पर बैज ने कहा था कि उनके पास अभी जवाब देने के लिए समय है। सुशील आनंद शुक्ला भी थोड़ी देर में कार्यालय पहुंच रहे हैं। लिंक में क्लिक कर देखें राजीव भवन में राधिका खेरा, सुशिल आनंद शुक्ला और पीसीसी नेताओं का वीडियो फुटेज….
https://twitter.com/Navpradesh/status/1786412893535158278
वहीं इसे लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि मामले की जांच होगी, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। राधिका ने अपने एक पोस्ट में भूपेश बघेल को भी निशाने पर लेते हुए लिखा था- ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है, लेकिन लड़की हूं, ‘लड़ रही हूं’।
दीपक बैज बोले- बीजेपी अपने गिरेबान में झांके
पीसीसी चीफ बैज ने भाजपा के आरोपों पर कहा कि, वो पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें। पीएम मोदी कर्नाटक के आरोपी के खिलाफ प्रचार करने जाते थे। हमारे इंटरनेशनल खिलाड़ी महीने भर दिल्ली में प्रदर्शन करते रहे। अगर बेटियों की इतनी चिंता बीजेपी को है उनसे पूछने क्यों नहीं गए?