CG Para Cricket Team : कप्तान श्रीमंत झा का पैरा इंडिया सीनियर क्रिकेट टीम में चयन |

CG Para Cricket Team : कप्तान श्रीमंत झा का पैरा इंडिया सीनियर क्रिकेट टीम में चयन

CG Para Cricket Team: Captain Shrimant Jha selected in Para India Senior Cricket Team

CG Para Cricket Team

गुवाहाटी/नवप्रदेश। CG Para Cricket Team : छत्तीसगढ़ पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान श्रीमंत झा का पैरा इंडिया सीनियर क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। श्रीमंतभिलाई निवासी सदाशिव झा के बेटे है। उनका चयन इंडिया सीनियर क्रिकेट टीम में शहीद वीर नारायण नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए किया गया है

टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ के रायपुर में 20 फरवरी से 23 फरवरी तक होगा। श्रीमंत पिछले 10 साल से छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हैं। इस टूर्नामेंट की मेजबानी में छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन करेगा। टूर्नामेंट में पूरे देश से 60 खिलाड़ी भाग लेंगे।

श्रीमंत झा की प्रमुख उपब्धियां

श्रीमंत झा जिंदल स्टील में इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं। 2018 में सेंट्रल जोन दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के रूप में चुने गए। सन 2017 में नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच के रूप में चुने गए। सन 2016 में इंटर जोन दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज के रूप में मुंबई में चुने गए। इंडिया बनाम थाईलैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज 2015 के लिए चयन हुआ। वहीं सन 2015 में इंडिया बनाम श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच के रूप में चुने गए। एशिया कप में सबसे विकेट कीपर के रूप में 2014 में चुने गए।

छत्तीसगढ़ के पैरा क्रिकेटर श्रीमंत झा का पैरा इंडिया सीनियर क्रिकेट टीम (CG Para Cricket Team) में चयन होने पर हार्दिक बधाई!

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed