Site icon Navpradesh

CG panchayat election : पहले चरण में 65 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

Tristariy Panchayat Election: 7 candidates filed nomination for Sarpanch 1 and Panch

Tristariy Panchayat Election

दुर्ग जिले में पड़े सबसे ज्यादा 78.65 फीसदी वोटिंग

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg panchayat election) में त्रिस्तरीय पंचायतीराज चुनाव का पहला चरण (first phase)  मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। पहले चरण में औसतन 65 फीसदी से अधिक मतदान हुआ।

cg panchayt election: महिला सरपंच का नाम ही मतदाता सूची से गायब

छत्तीसगढ़ (cg panchayat election) पंचायत चुनाव के पहले चरण (first phase) के जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दोपहर 3 बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक 27 जिलों के 57 विकासखंंडों में औसतन 65.71 फीसदी वोटिंग हुई। इसमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं को प्रतिशत अधिक रहा।

CG Panchayat Chunav: प्रदेश में 28, 31 जनवरी व 3 फरवरी को वोटिंग

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जहां औसतन 64.95 फीसदी पुरुषों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया वहीं महिलाओं के मामले में यह आंकड़ा 66.38 फीसदी रहा। बता दें कि मंगलवार को पहले चरण के तहत 57 विकासखंडों की चार हजार 847 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग हुई। दोपहर 3 बजे तक दुर्ग जिले में सर्वाधिक 78.65 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।

29,919 पदों पर हो चुका निर्विरोध निर्वाचन

पहले चरण में मतदान वाले 29 हजार 919 पदों पर पंचायत प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन पहले ही हो चुका है। पंच पद के 29 हजार 657, सरपंच के 216 और जनपद सदस्य के 46 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

Exit mobile version