Site icon Navpradesh

CG Panchayat Chunav: प्रदेश में 28, 31 जनवरी व 3 फरवरी को वोटिंग

cg panchayat chunav, declared, navpradesh,

cg panchayat chunav

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा, राज्य निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान

रायपुर/नवप्रदेश।  छत्तीसगढ़ (cg panchayat chunav) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों  की घोषणा (declared) राज्य निर्वाचन आयोग ने कर दी है। प्रदेश में तीन चरणों में ये चुनाव होंगे।

छत्तीसगढ़ (cg panchayat chunav) में पहले चरण के चुनाव 28 जनवरी, 2020 को जबकि दूसरे व तीसरे चरण का चुनाव क्रमश: 31 जनवरी, 2020 व 3 फरवरी 2020 को होगा।

जानें आपकी पंचायत में कब होगा चुनाव

 

cg panchayat election

कांग्रेस ने चित्रकोट के चुनावी रण में उतारा राजमन बेनजाम को

cg panchayat election
cg panchayat election

वोटिंग के बाद ही मतगणना

घोषणा (declared) के मुताबिक मतदान केंद्रों पर होने वाली मतगणना इन तीनों दिन मतदान के पश्चात हो जाएगी।

राज्य में जिपं चुनाव अब दलीय आधार पर, प्रत्याशियों को मिलेंगे पार्टियों के चिह्न

जरूरी हो तो दूसरे दिन भी

जबकि खंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यक हो) तो पहले चरण के लिए 29 जनवरी 2020 को, दूसरे चरण के लिए 1 फरवरी 2020 को व तीसरे चरण के लिए 4 फरवरी 2020 को होगी। इसके साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

राज्य में जिपं चुनाव अब दलीय आधार पर, प्रत्याशियों को मिलेंगे पार्टियों के चिह्न

Exit mobile version