-राजधानी समेत कई जिलों में अच्छी बारिश
रायपुर/नवप्रदेश। CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने राज्य के 16 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पिछले चार दिनों से राज्य कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं राजधानी से लगे जिलों में आज सुबह से ही अच्छी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना को लेकर अलर्ट किया है। वहीं कुछ संभागों में भारी हो रही है। राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर समेत सभी संभागों में भारी बारिश हो सकती है।
प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
राज्य मौसम विभाग (CG Monsoon Update) के अनुसार रायपुर, बालोद, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, सूरजपुर, बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर, महासमुंद, धमतरी, कोरिया, गरियाबंद, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और कबीरधाम जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
प्रदेश के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया है इनमें दंतेवाड़ा, जशपुुर, बस्तर संभाग, बलरामपुर, सरगुजा, नारायणपुर, सूरजपुर और बीजापुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी तक 487.1 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं देखा जाए तो अभी तक दो प्रतिशत बारिश कम हुई है। अभी तक बीजापुर, सरगुजा और रायपुर में अच्छी बारिश हुई है।