Site icon Navpradesh

CG Migrant Labourer : प्लेन में बैठकर रायपुर पहुंचे 11 जिलों के 180 श्रमिक, कल…

cg migrant labourer, flight, return, navpradesh,

cg migrant labourer

रायपुर/नवप्रदेश । छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों (cg migrant labourer) को अब दूसरे राज्यों से हवाई जहाज (flight) से वापस (return) लाया जा रहा है।

कोरोना (corona) के चलते जारी लॉकडाउन (lockdown) में दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों (cg migrant labourer) को छत्तीसगढ़ वापस (return) लाने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को बेंगलुरु में फंसे छत्तीसगढ़ के 11 जिलों के 180 गरीब मजदूर विशेष विमान (flight) के जरिए रायपुर पहुंचे है।

रायपुर से ले जाया गया गृह जिलों में

रायपुर पहुंचने के बाद सभी मजदूरों को बसों से उनके गृह जिलों ले जाया गया है, जहां उन्हें क्वारंटाइन सेन्टरों में रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक विशेष विमान क्रमांक 9405 बेंगलुरु से सुबह 8 बजे रवाना होकर सुबह 9.50 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल में फ्लाइट लैंड की। इसी तरह 5 जून को 174 श्रमिक भी हवाई जहाज से कल दोपहर 12 बजे तक आएंगे। इन श्रमिकों के चिकित्सा जांच के बाद भोजन उपलब्ध कराके संबंधित जिलों में भेजा जाएगा। ये दोनों फ्लाइट विशेष श्रमिक फ्लाइट है, जिन्हें श्रमिकों को लाने के लिए बुक किया गया है।

इन्हों ने उठाया फ्लाइट का खर्च

प्रदेश के इन मजदूरों को नालसार हैदराबाद, नेशनल लॉ युनिवर्सिटी बेंगलुरु, छत्तीसगढ़ की समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट और वी द पीपल संस्था की पहल पर रायपुर लाया जा रहा है। जिसके बाद क्वारेंनटाइन करने के बाद सभी को घर भेजा जाएगा। मददगार संस्थानों ने छत्तीसगढ़ के मजदूरों को बिलकुल मुफ्त में ही उनके घरों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया था।

इन 11 जिलों के हैं सभी मजदूर

जिन मजदूरों को हवाई जहाज से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एयरपोर्ट में लाया गया है. उनमें बलौदाबाजार के 17, बलरामपुर 19, बिलासपुर 9, जशपुर 1, जांजगीर-चापा 95, कोरिया 2, कोरबा 8, महासमुंद 13, नारायणपुर 7, पेंड्रा-गौरेला 7, सरगुजा 2 समेत 180 मजदूर शामिल हैं।

पहली बार पहुंची श्रमिक स्पेशल फ्लाइट

एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश आर सहाय के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई श्रमिक स्पेशल फ्लाइट रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंची है। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु से कुल 179 मजदूर रायपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मजदूरों के गृह जिले जाने की और स्क्रीनिंग की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा ही की गई है।

साथ ही उन्होंने बताया कि बेंगलुरु से ही मजदूरों को लेकर एक और फ्लाइट कल 5 जून को दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी। सहाय के मुताबिक एयरलाइंस कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 100 मजदूर कल आने वाली फ्लाइट से रायपुर पहुंचेंगे।

Exit mobile version