रायपुर/नवप्रदेश। CG Mahadev Satta App Case : सोमवार को सुनवाई के दौरान कोलकाता का हवाला कारोबारी नितिन बेहोश होकर गिर गया। उसे उठाकर कुर्सी में बिठाकर पानी पिलाया गया। तुरंत डॉक्टर बुलाया गया। कोर्ट में बेहोश हुआ नीतिन, 13 दिन की ज्युडिशियल रिमांड में जेल भेजे गए अमित-नितिन। डॉक्टर की टीम आई और नितिन की जांच की। उसका बीपी, शुगर सब नार्मल पाया गया। डॉक्टरों ने किसी तरह की तकलीफ नहीं पाई। उसके बाद कोर्ट ने 3 फरवरी तक दोनों को जेल भेज दिया।
हादेव सट्टा एप और मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में कस्टोडियल डिमांड खत्म होने के ईडी ने सोमवार को नितिन टिबरेवाल और अमित अग्रवाल रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। ईडी के वकील धीरेंद्र नंदे ने बताया कि ईडी ने नितिन और अमित से लंबी पूछताछ कर ली है। फिलहाल कोई नया तथ्य या इनपुट नहीं मिला है। इस वजह से पूछताछ की जरूरत नहीं है।
अब तक की पूछताछ के दौरान जो अहम जानकारी मिली है। उसकी पड़ताल की जा रही है। इसलिए 14 जिन की न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल में रखा जाए। सुनवाई के बाद कोर्ट दोनों आरोपियों को 13 दिनों की न्यायिक रिमांड पर 3 फरवरी तक जेल भेज दिया है।