Site icon Navpradesh

CG Judge Dismissed : छत्तीसगढ़ में पदस्थ जज को किया गया बर्खास्त…देखें आदेश

New Chief Secretary: CM wants to make this IAS the new Chief Secretary… approval sought from the Center

New Chief Secretary

रायपुर/नवप्रदेश। CG Judge Dismissed : छतीसगढ़ में पदस्थ न्यायायाधीश को बर्खास्त कर दिया गया है। न्यायाधीश को बर्खास्त करने के लिए अनुशंसा उच्च न्यायालय ने की थी। जिसके आधार पर प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने आदेश जारी किए गए है।

गणेश राम बर्मन छत्तीसगढ़ उच्चतर न्यायिक सेवा के सदस्य थे। वर्तमान में उनकी पदस्थापना जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी के पद पर जशपुर में थी। उनकी सेवाकाल की जांच कर उच्च न्यायालय ने इनकी सेवा समाप्त करने की अनुशंसा राज्य शासन के विधि एवं विधाई कार्य विभाग को की गई थी।

हाईकोर्ट द्वारा की गई अनुशंसा को स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ उच्चतर न्यायिक सेवा नियम 2006 के नियम 9 (4) के तहत अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) जशपुर की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग रामकुमार तिवारी ने जारी किए हैं। बता दे गणेश राम बर्मन के पिता तीरथ राम बर्मन भी न्यायाधीश (CG Judge Dismissed) रह चुके हैं।

Exit mobile version