CG Job Alert : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर आया है। जिला प्रशासन महासमुंद की ओर से आयोजित होने जा रहे मेगा रोजगार मेला में इस बार करीब 3505 पदों पर भर्ती होने जा रही है। खास बात यह है कि इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास रखी गई है, जबकि अधिकतम MBA और इंजीनियरिंग डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं।
रोजगार मेला का आयोजन 12 सितंबर 2025 को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महासमुंद में होगा। सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक यह आयोजन चलेगा।
विभिन्न पद और योग्यता
रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की नामी कंपनियां और संस्थान शामिल होंगी। यहाँ कंप्यूटर ऑपरेटर(CG Job Alert), सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, बीमा एजेंट, बैंक मित्र, रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिकल फिटर, कस्टमर सर्विस एसोसिएट और मशीन ऑपरेटर जैसे पदों पर युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा।
चयनित उम्मीदवारों को 7,000 रुपये से लेकर 32,000 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
शामिल होने वाली कंपनियां
एलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर – सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, एजेंट
बॉम्बे इंटिग्रेटेड सिक्योरिटी रायपुर – सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर
मन्ना सिक्योरिटी सर्विस रायपुर – सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) महासमुंद – बीमा सखी, ग्रामीण एवं शहरी वृतक अभिकर्ता
एकॉल इंफॉर्मेशन रायपुर – टेक्निशियन, सुपरवाइजर
एयरटेल पेमेंट बैंक रायपुर – रूरल बैंक मित्र
नीट लिमिटेड भिलाई – रिलेशनशिप मैनेजर (ICICI, Axis, HDFC Bank)
टीव्हीएस ट्रेनिंग एंड सर्विस चेन्नई – अप्रेंटिसशिप ऑपरेटर
राजस्थान टेक्सटाइल मिल झलवाल – मशीन ऑपरेटर
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस महासमुंद – एडवाइजर और भी कई कंपनियां युवाओं को मौके देने के लिए इस मेले में शामिल होंगी।
आवेदन की प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवारों को QR कोड स्कैन कर आवेदन करना होगा और निर्धारित तिथि पर सीधे स्थल पर साक्षात्कार (Interview) के लिए उपस्थित होना होगा। अब तक 4800 से अधिक युवक-युवतियां पंजीयन करा चुके हैं। अभ्यर्थियों को मेला स्थल पर शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे।
डिप्लोमा धारकों के लिए अलग मेला
इसके अलावा कांकेर जिले के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 16 और 17 सितंबर को पॉलीटेक्निक डिप्लोमा पास बेरोजगारों के लिए अलग से पंजीयन शिविर का आयोजन(CG Job Alert) किया जाएगा। इसमें 2022, 2023, 2024 और 2025 बैच के डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र शामिल हो सकेंगे। राज्य स्तरीय रोजगार मेला 9-10 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में होगा।