-पिछले साल की तुलना में अब 31 प्रतिशत प्रदेश में कम हुई है बारिश
रायपुर/नवप्रदेश। CG heavy rain alert: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जगह-जगह बारिश हो रही है। वहीं आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं राज्य के कुछ संभागों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग द्वारा आज जारी अलर्ट (CG heavy rain alert) में प्रदेश के 9 जिलों में भरी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें दंतेवाड़ा, सरगुजा, बलरामपुर, कांकेर, बस्तर, सुकमा, कोंडागांव, जशपुर और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गर्ई है। वहीं प्रदेश के दो संभागों में भारी से अति भारी बारिश होने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा संभाग में अब तक 229 मिली बारिश हुई है। जिससे खेत, खलियान, तालाब भर गए है। सरगुजा संभाग में अच्छी बारिश के साथ कल गाज गिरने से एक महिला की मौत भी हो गई है। वहीं आने वाने दो दिनों में उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है।