-राज्य की सभी नदियां उफान पर
रायपुर/नवप्रदेश। CG Heavy Rain Alert: मानसून ने छत्तीसगढ़ में फिर एक बार कहर बरपाया है। प्रदेश के कई जिलों में कल से लगातार तेज बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गरियाबंद, बलौदाबाजार, बिलासपुर सहित बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी (CG Heavy Rain Alert) किया था उन सभी में अच्छी बारिश हो रही है। वहीं राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले में कल शाम से ही भारी बारिश हो रही है। प्रदेश में लगभग सभी संभागों में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो रही है। कई जिलों में निचले क्षेत्र में पानी भरने की समस्याएं खड़ी हो गई है। वहीं सड़कों का बूरा हाल हो गया है। प्रदेशभर में नदी-नाले उफान पर है। खेतों में भी पानी भर गया है। वहीं मौसम विभाग ने 9 जिलों के यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों के जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने मुंगेली, बिलासपुर, बेमेतरा, कोरबा, कोरिया, कबीरधाम, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बंगाल की खड़ी में बन रहे नए सिस्टम से प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में भारी बारिश हो रही है। इस नए सिस्टम से बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो रही है। वहीं कई राज्यों के सीमावर्ती जिलों का एक दूसरे से संपर्क टूट गया है।
बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश की वजह से नेशनल हाईवे में पानी भर गया। कई जगह सड़के उखड़ गई है। कुछ जिलों में भारी बारिश की वजह से कांकेर, बालोद और सुकमा में कई जगह कच्चे मकान ढह गए। कुछ जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
बीजापुर में नेशनल हाईवे पर कई जगह जाम लग गया है। बीजापुर जिले का संपर्क अन्य राज्यों से टूट गया है। सुकमा जिले के चिंतलनार में दर्जनों कच्चे मकान ढह गए है। वहीं कांकेर जिले से बहने वाली दूध नदी अपने सबाब पर बह रही है। वहीं अंदरूनी इलाकों में पानी भरने से रोजमर्रा की जरूरी सामान की आपूर्ती नहीं हो पा रही है।