रायपुर/नवप्रदेश। cg govt job : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में कई पदों पर नौकरियों के लिए भर्ती निकाली गई है। सीएमएचओ कार्यालय की ओर से ये भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए 8वीं, 12वीं एवं स्नातक व एमबीबीएस उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ (cg govt job) के बालोद जिले में ये नौकरियां मोबाइल मेडिकल यूनिट के चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, लैब टक्रीशियन, फार्मासिस्ट, ड्राइवर तथा वार्ड ब्वॉय के अस्थायी पदों के लिए हैं।
चिकित्सा अधिकारी के पदों को छोड़कर अन्य के लिए अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना आवेदन 7-12-2020 को प्रात: 11 बजे से 5 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में बंद लिफाफे में जमा करना होगा। इन पदों के लिए अभ्यर्थी का चयन 90 फीसदी शैक्षणिक योग्यता के अंक तथा अनुभव के 10 फीसदी अंकों के आधार पर होगा। ,
चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए सीधे 5 को इंटरव्यू
जबकि चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए सीधे 5-12-2020 को इंटरव्यू होने हैं। चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए अभ्यर्थी को कार्यालय में अपने आवेदन व सभी दस्तावेजों की मूल व छायाप्रति के साथ पहुंचना होगा।
इस भर्ती से जुड़े सभी नियम व शर्तों के अवलोकन के लिए क्लिक करें- Link
लिंक पर क्लिक करने के बाद सबसे अंत में आवेदन का प्रारूप प्राप्त होगा। भर्ती संबंधी विज्ञापन को पढऩे के बाद खुद के पात्र होने पर ही अप्लाई करें।