CG Governor : जब से दायित्व संभाला…जो आया न्याय दिलाने की कोशिश की |

CG Governor : जब से दायित्व संभाला…जो आया न्याय दिलाने की कोशिश की

CG Governor: Ever since the responsibility took over… whoever came tried to get justice

CG Governor

राज्यपाल का चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया सम्मान

रायपुर/नवप्रदेश। CG Governor : जब से मैने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का दायित्व संभाला है, जो भी मेरे समक्ष राजभवन आया है उसे न्याय दिलाने की हरसंभव कोशिश करती हूं। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके का संवेदनशील चेहरा एक बार फिर देखने को मिला।

दरअसल, राज्यपाल का यह बयान उस समय आया, जब शासन ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के सीटों में पुन: आबंटन करने की सहमति दे दी है। इसी कारण दुर्ग के विद्यार्थियों और पालकगण ने राजभवन पहुंचकर उनका सम्मान किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

सकारात्मक व्यक्ति को मिलती सफलता

राज्यपाल (CG Governor) ने कहा कि मुझे अलग-अलग दायित्व के रूप में काम करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी मेरे समक्ष आए तो मैं उनकी भावनाओं को समझा और उनकी मदद करने के लिए हरसंभव प्रयास किया। उनकी समस्याओं को जानने के बाद मैंने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को विभिन्न माध्यमों से आग्रह किया कि विद्यार्थियों की समस्या को गंभीरता से ले और समाधान करें। उन्होंने आगे विद्यार्थियों को मोटिवेट करने उन्होंने कहा कि, जो व्यक्ति जीवन में सकारात्मक रहता है उसे अवश्य सफलता मिलती है। हमेशा सकारात्मक भाव रखें, कभी भी नकारात्मक ना रहे।

न्यायालयीन प्रक्रिया के बाद होगी आबंटन प्रक्रिया

राज्यपाल ने विद्यार्थियों की अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को विद्यार्थियों की समस्याओं की पहल के लिए धन्यवाद दिया। शासन ने इसके अधिग्रहण के लिए घोषणा की थी परंतु प्रक्रियाओं के चलते विलंब हो रहा था। तब मैने शासन के अधिकारियों से इस संबंध में बात किया और जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। जिससे शासन ने जल्द कार्रवाई की। न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आबंटन की प्रक्रिया पूर्ण होने की संभावना है। आशा है कि नेशनल मेडिकल कॉंन्सिल भी इस विषय में सहमति दे देगा।

CG Governor: Ever since the responsibility took over… whoever came tried to get justice

पेरेंट्स ने कहा- विद्यार्थियों का भविष्य हुआ सुरक्षित

विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल के तौर पर पालकगण ने राज्यपाल (CG Governor) का धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्यपाल की अत्यंत संवेदनशीलता और समर्पण भाव के कारण विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित हो गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *