CG Fight Against Corona : सक्रिया मामलों में सबसे ज्यादा कमी छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल में हुई है
नई दिल्ली/ए.। CG Fight against corona कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर रविवार का दिन दोहरी खुशियां लेकर आया। एक ओर देश में आज कोरोना की दो वैक्सीन को डीसीजीआई की मंजूरी मिल गई। जिससे छत्तीसगढ़ (cg fight against corona) समेत पूरे देश में खुशी की लहर है।
वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों (रविवार सुबह 8 बजे तक) के दौरान कोरोना के सक्रिया मामलों में सर्वाधिक कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश के 31 राज्यों में तथा केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में कमी आई है और इस दौरान सबसे ज्यादा कमी छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल में हुई है। छत्तीसगढ़ में जहां 827 मामले घटे हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में 608 की कमी आयी है।
देश में अब तक 1 करोड़ 3 लाख 23 हजार से ज्यादा मरीज :
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 23 हजार से अधिक हो गयी है जबकि 99.27 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 2.47 लाख रह गये हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,49,435 हो गयी है।