रायपुर/नवप्रदेश। CG-Employees News : ट्रेजरी में बिल जमा करने को लेकर वित्त विभाग ने निर्देश जारी किया है। सभी एचओडी, कलेक्टर व ट्रेजरी आफिसर को जारी आदेश में वित्त विभाग ने बिल जमा करने की आखिरी तारीख 24 मार्च बतायी है। अगर 24 मार्च तक बिल जमा नहीं कराये गये तो सिर्फ वित्त विभाग की अनुमति से ही 31 मार्च तक बिल ट्रेजरी में जमा होंगे।
CG-Employees News : 24 मार्च तक ही ट्रेजरी में जमा होंगे बिल…वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…

CG-Employees News