-बैठक में केसी वेणुगोपाल, अजय माकन कुमारी सैलजा सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद
रायपुर। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज हो गई है। आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक राजधानी स्थित राजीव भवन में प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन पॉलिटिकल अफेयर की बैठक कर रहे हैं। इस बैठक के बाद लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक होगी।
दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ भाजपा ने 21 नामों की लिस्ट जारी की है इसके बाद से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भी लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसी को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस पार्टी की बैठक जारी है। इस बैठक में प्रत्याशी चयन, घोषणा पत्र के साथ चुनावी रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा होगी। वहीं प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कुछ नामों को जारी करने की बात कहीं थी। इसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आज कांग्रेस पार्टी से भी कुछ नामों की लिस्ट जारी हो सकती है।
31 अगस्त तक चलेगा
कांग्रेस में प्रत्याशी बनने के लिए आवेदन करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसमें वर्तमान और पूर्व से लेकर नए प्रत्याशी भी आवेदन कर रहे हैं। हालांकि आवेदन और प्रत्याशी चयन प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलने वाली है। इसके हिसाब से सितम्बर माह में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने की संभावना है।
- -24 अगस्त तक होगी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर मीटिंग
- -ब्लॉक कमेटी 1 से 5 नामों का पैनल दे सकती है
- -कमेटी के पास आए सारे नाम कांग्रेस कमेटी को देने होंगे
- -26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी के पाए आए आवेदन और उनके प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे।
- -29 अगस्त तक हर हाल में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होनी चाहिए।
- -31 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी 3 नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास सौंपेगी।
- सारे आवेदन और प्रस्ताव दोनों ही शामिल होंगे।
इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिड़ और चुनाव के लिये बनाये गये पर्यवेक्षकों के अलावा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य शामिल हैं।