ट्रक में भैंस भरकर ले जा रहे ड्राइवर और हेल्पर की मौत
रायपुर / नव प्रदेश / रायपुर के आरंग में भैंसों से लदा ट्रक ओडिशा बाजार बेचने ले जाते हुए तस्करी की आशंका के चलते अज्ञात लोगों द्वारा ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की हत्या कर दी गई है।
घटना गुरु और शुक्रवार की मध्य रात 3 बजे की है जहाँ दुर्ग पासिंग एक ट्रक जो की ओडिशा के सम्बलपुर साप्ताहिक बाजार भैसों को बेचने जा रही थी तभी रायपुर के आरंग के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ट्रक को रुकवाया गया और ड्राइवर समेत दो लोगों पर जानलेवा हमला करते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी गई |
जिससे घबरा कर ड्राइवर चाँद मियां और हेल्पर गुड्डू खान ने हमलावरों से बचने के लिए पूल से नीचे खाली नदी में कूद गए जिसके चलते एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरे को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने बीच राह में ही दम तोड़ दिया वहीँ मृतकों का एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और अभी घायल सद्दाम खान की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
15 लोगों ने किया था हमला
घटना में घायल सद्दाम खान ने इलाज के पहले पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की करीब 15 हमलवारों ने गाडी को रोका फिर हमें पीटने लगे जिसके बाद हम तीनों को पूल से नीचे धक्का दे दिया जिसमे मेरे दो साथियों की मौत हो गई है वहीँ हमलावरों के बारे में पूछने पर सद्दाम ने बताया की वो किसी भी को नहीं जानता है।
फिलहाल पुलिस घायल तस्कर सद्दाम के बयान के आधार पर देर रात से ही आरोपियों की तलाश में जुट गई साथ ही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने 5 से 6 अलग अलग टीमों का गठन किया है और अब तक लगभग 10 लोगों को शक के आधार पर थाने लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो हमलावरों के तार गौ रक्षा मंच के लोगों से जुड़े होने की भी जानकारी सामने आ रही है।