रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (cg corona) में 24 घंटे में (within 24 hours) कोरोना के 114 नए पॉजिटिव केस (114 new positive case) मिले हैं। बुधवार को सुबह से गुरुवार की सुबह तक राज्य में कोरोना के 114 नए पॉजिटिव केस (114 new positive case) सामने आए हैं। बुधवार की रात को जारी पहले मीडिया बुलेटिन में 17 नए मरीज पाए जाने की बात कही गई।
वहीं अब गुरुवार की दोपहर को जारी शॉर्ट मीडिया बुलेटिन में बताया गया है कि बुधवार की देर रात को 97 नए मरीजों की पचान की गई है। पहले के 17 मरीजों में बलरामपुर के 10, कोरबा व दुर्ग से 2-2 तथा बिलासपुर व बेमेतरा से 1-1 मरीज शामिल हैं।
वहीं 97 मरीजों में बिलासपुर से 40, कोरबा से 25, रायगढ़ व महासमुंद से 7-7, रायपुर से 5, दुर्ग व राजनांदगांव से 3-3, कवर्धा व मुंगेली से 2-2 तथा सूरजपुर व बेमेतरा से 1-1 मरीज शामिल हैं। इस तरह प्रदेश में 24 घंटे में (within 24 hours) कोरोना के 114 मरीज सामने आए।
बुधवार की रात को जारी मीडिया बुलेटिन में प्रदेश (cg corona) में कुल एक्टिव केस की संख्या 861 बताई गई थी। यदि इस आंकड़े में 97 जोड़ दिए जाए तो एक्टिव केस 958 हो जाते हैं। लिहाजा गुरुवार को एक्टिव पॉजिटिव केस आंकड़ा 1000 की ओर बढ़ रहा है।