रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (cg corona) में शुक्रवार को कोरोना के 140 नए मरीज सामने आए। जबकि विभिन्न अस्पतालों से 125 मरीजोंं को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना से दो मौतें (two more death) भी दर्ज की गई है। रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित एक 26 साल के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि राजनांदगांव में कर्नाटक से आए एक कोरोना संक्रमित की हृदयाघात से मौत हो गई। इस तरह शुक्रवार को प्रदेश में दो और मौतें (two more death) दर्ज की गई है।
शुक्रवार को भी नए पॉजिटिव पाए गए मरीजों में रायपुर से ही सर्वाधिक 34 मरीज हैं। जबकि नारायणपुर से 22, दंतेवाड़ा से 17, बिलासपुर से 13, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 10-10, सरगुजा से 9, रायगढ़ से 7, दुर्ग, बालौद व जांजगीर से 3-3, बलरामपुर, कोंडागांव व अन्य राज्य से 2-2, कोरबा, बेमेतरा व महासमुंद से 1-1 मरीज मिले हैं। प्रदेश (cg corona) में अब एक्टिव पॉजिटिव केस का आंकड़ा 761 हो गया है। जबकि मृतकोंं का आंकड़ा बढ़कर 17 हो गया है।
महापौर ढेबर की मां, भाई और भाभी भी पॉजिटिव
रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर का परिवार भी अब कोरोना से बच नहीं पाया। ढेबर की मां, भाई और भाभी तीनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिन्हें उपचार हेतु एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है। इसकी पुष्टि महापौर ढेबर ने ट्वीट कर दी है।
ढेबर ने अपने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि उनके बड़े भाई कुछ दिनों पहले बैंगलोर से लौटे हैं, तब से वे सपरिवार होम क्वारंटाइन में है। मैं खुद भी उनसे नहीं मिल पाया हूं। छत्तीसगढ़ आते ही उन्होंने सरकार के नियमों के तहत कोरोना की जांच कराई जिसमें मेरे भाई, भाभी और मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ढेबर ने बताया है कि पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी को एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है। महापौर ने रायपुर में कोरोना वायरस का बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहरवासियों से अनुरोध किया है कि सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करें और सभी संक्रमितों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।