रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg corona menace) मेंं कोरोना (corona in cg) के हर दिन मिलने वाले नए मरीजों का आंड़ा 100-1100 से नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को प्रदेश में 1157 नए मरीज (1157 new patient) मिले हैं। 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 709 लोगों को स्वस्थ हाने पर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया।
रायपुर से सर्वाधिक 401 मरीज मिले हैंं। दुर्ग से 172, राजनांदगांव व बिलासुर से 66-66, बस्तर से 59, धमतरी से 44, सुकमा से 43, जांजगीर चांपा से 41, रायगढ़ से 40, महासमुंद व कांकेर से 27-27, नारायणपुर से 23, कबीरधाम व बीजापुर से 21-21, गरियाबंद से 18, बालोद व कोरिया से 15-15, बलौदाबाजार से 14, सरगुजा से 9, बेमेतरा से 8, मुंगेली व जशपुर से 7-7, कोरबा व दंतेवाड़ा से 4-4, सूरजपुर से 3 तथा कोंडागांव से 2 मरीज मिले हैं। इस तरह छत्तीसगढ़ (cg corona menace) मेंं कुल 1157 नए मरीज मिले हैं।
मृतकों के आंकड़े में उलटफेर, रायपुर से आगे निकला ये जिला
मृतकों के आंकड़ों में बड़ा उलटफेर हुआ है। पहली बार ऐसा हुआ कि कोरोना (corona in cg) के हॉटस्पॉट रायपुर से आगे कोई अन्य जिला निकला है। रायगढ़ से सर्वाधिक 2 मौतें हुई हैं। जबकि अन्य राज्य से 1, रायपुर से 1, दुर्ग से 1, महासमुंद से 1, राजनांदगांव से 1 तथा बालोद से 1 मौत शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से मौतें भी नए मरीजों के साथ ही हर दिन दर्ज होने वाली मौतों का आंकड़ा भी रायपुर से ही ज्यादा होता था।