–CG CORONA Death: इन आकड़ों में पूर्व माह में हुई मौतों के साथ विभिन्न कारणों से हुई मौत के आकड़े भी शामिल
- -मई 2021 में कुल 4186 मृत्यु पंजीयन हुए जिनमें 1572 नागरिकों की मृत्यु मई माह में हुई थी
- -आंकड़े भारत सरकार के आरबीआई वेबसाइट में ऑनलाइन उपलब्ध
रायपुर/नवप्रदेश। CG CORONA Death: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से हुई मौतों का आकड़ों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह द्वारा कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोप के बाद आज निगम रजिस्ट्रार (जन्म एवं मृत्यु) रायपुर ने स्पष्ट किया है कि मई माह 2021 मेें जो मृत्यु के आकड़े भारत सरकार के आरबीआई वेबसाइट में ऑनलाइन उपलब्ध है वे आकड़े सिर्फ एक माह के नहीं बल्कि उससे पूर्व माह के भी शामिल है।
उन्होंने यह भी कहा कि मई माह (CG CORONA Death) में सिर्फ 1572 मौतें हुई है ये मौतें भी सिर्फ कोविड-19 के कारण से नहीं बल्कि अन्य विभिन्न कारणों से भी हुई है। निगम रजिस्ट्रार विजय पांडे ने आज इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि नगर पालिक निगम रायपुर में जन्म-मृत्यु पंजीयन के अनुसार मई 2021 में कुल 4186 मृत्यु पंजीयन हुए है, जिसमें 1412 महिला और 2774 पुरूष शामिल है।
इसमें से मई माह के मृत्यु के आंकड़े केवल 1572 ( 487 महिला और 1085 पुरूष ) है, शेष 2614 नागरिकों का मृत्यु पंजीयन वास्तव में विलंबित पंजीयन है जिनकी मृत्यु पूर्व माह में हो चुकी थी पर पंजीयन मई 2021 में हुआ।
इसी तरह मई माह में दर्ज 1572 मृत्यु में केवल कोविड- 19 से हुई मृत्यु शामिल नहीं हैं, बल्कि इसमें अन्य विभिन्न कारणों से मृत व्यक्तियों की संख्या भी शामिल है जिनके लिए मृत्यु सर्टिफिकेट माह मई में जारी किया गया।
निगम रजिस्ट्रार श्री पांडे ने कहा कि ये आंकड़े भारत सरकार (CG CORONA Death) के आर बी आई वेबसाइट ( भारत के रजिस्ट्रार जनरल ) के है, जो सभी नागरिकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि माह में पंजीयन का अर्थ केवल उस माह में हुई मृत्यु से नहीं है। पूर्व माह एवं वर्षो के मृत्यु के पंजीयन भी विलंबित पंजीयन के तहत किए जा सकते है।
मई 2021 में अधिक पंजीयन का एक बड़ा कारण गत मार्च और अप्रैल में लॉकडाउन के कारण शासकीय कार्यालयों में आम जनता के कार्यों का बंद रहना था। मई माह में लॉकडाउन में आंशिक ढील के बाद नगर निगम कार्यालय में मृत्यु पंजीयन का कार्य तेजी से किया। इस कारण इस माह पंजीयन की संख्या में वृध्दि हुई।
ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने एक ट्वीट किया है जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से कहा कि छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से हुई मौतों का आकड़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता के साथ-साथ आपसे भी छिपा रही है।
डा. सिंह ने एक अखबार में छपि खबर को पोस्ट करते हुए कहा कि कोरोना से मौत के आकड़े कांग्रेस सरकार किस तरह से छुपा रही है इस अखबार में छपि खबर से पता चलता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ रायपुर में ही आकड़ों में इतना हेरफेर तो फिर पूरे प्रदेश की स्थिति कितनी भयावह होगी।