रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg corona) में गुरुवार को 15 जिलों से कोरोना के कुल 146 नए मरीज मिले हैं। जबकि स्वस्थ होने के उपरांत 68 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि एक मौत भी दर्ज की गई है। इसके साथ ही प्रदेश कोरोना के मामले में अब 25 जून ( 25th of june) वाली स्थिति में पहुंच गया है।
जब प्रदेश (cg corona) में कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव केस (active positive case) का आंकड़ा 715 था। 25 जून ( 25th of june) के बाद से 9 जुलाई तक एक्टिव पॉजिटिव केस (active positive case) का आंकड़ा 700 के नीचे ही बना रहा। अब प्रदेश में कुल एक्टिव पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 761 हो गई है। इनमें भी रायपुर से सर्वाधिक 296 मरीज हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा अब 3679 हो गया है। जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
रायपुर से मिले 56 नए मरीज
पूरे प्रदेश में रायपुर जिले से ही सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज आने का सिलसिला अब भी जारी है। गुरुवार को रायपुर से ही सर्वाधिक 56 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जबकि नारायणपुर से 38, बीजापुर से 13, कोरबा से 9, सरगुजा से 6, बलरामपुर-बिलासपुर से 5-5, जांजगीर से 3, दंतेवाड़ा, कांकेर व बेमेतर से 2-2, दुर्ग राजनांदगांव, कवर्धा, जशपुर व सूरजपुर से 1-1 मरीज की पहचान की गई है।