रायपुर /नवप्रदेश। प्रदेश (cg corona) मेंं कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी प्रदेश में 408 नए केस (408 new case) मिले हैं। 6 मौतें हुई हैं। जबकि 150 को डिस्चार्ज किया गया है।
रायपुर (raipur) से 151, राजनांदगांव से 50, दुर्ग से 41, रायगढ़ से 29, सुकमा से 23, बलौदाबाजार से 18, बस्तर व नारायणपुर से 15-15, बिलासपुर व सरगुजा से 12-12, कोरिया से 6, महासमुंद, गरियाबंद, कोंडागांव व कांकेर से 5-5, सूरजपुर व दंतेवाड़ा से 4-4, जशपुर से 2, कबीरधाम, धमतरी, कोरबा, जांजगीर चांपा, बलरामपुर, बीजापुर से 1-1 मरीज मिला है।
मृतकों में चार साल का बच्चा भी
कुल 408 नए केस (408 new case) मिले हैं। प्रदेश (cg corona) में अब कुल एक्टिव केस 4187 हो गए हैं। गुरवार को जिनक मौत हुई उनमें 4 लोग रायपुर व एक जांजगीर चांपा से है। मृतकों में एक चार साल का बच्चा भी शामिल है।
सिर्फ गौरेला पेंड्रा मरवाही में कम मरीज
मरीजों की बात करें तो सिर्फ गौरेल पेंड्रा मरवाही में सबसे कम दो मरीज हैं। जबकि सर्वाधिक मरीज कोरोना के हॉट स्पॉट बने रायपुर (raipur) में 1790 हैं। दूसरे नंबर पर दुर्ग है जहां एक्टिव केेस 422 हैं। प्रदेश में अब कोरोना के कुल मामले 13960 हो गए हैं। इनमें से 9658 डिस्चार्ज हो गए हैं।