CG Corona 2021 : छत्तीसगढ़ में बीते दो दिन 1000 के ऊपर कोरोना के नए मरीज मिले हैं
रायपुर/नवप्रदेश। CG Corona 2021 : देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढऩे लगे है। छत्तीसगढ़ में बीते दो दिन 1000 के ऊपर कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं रायपुर में अब रोजाना 300 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।
BREAKING : गायत्री मंत्र के जाप से ठीक होगा कोरोना ? एम्स में ऐसे हो रहा अध्ययन, 10-10
ऐसे में प्रदेश (cg corona 2021) के लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या प्रदेश में फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा? क्या शासन प्रशासन कोरोना पर रोक लगाने इस विकल्प पर विचार करेगा? इन सवालों का जवाब शनिवार को प्रदेश के संसदीय कार्य व कृषिमंत्री रविंद्र चौबे ने दिया है। उन्होंंने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।
BREAKING : महासमुंद में टीका लगने के बाद बुजुर्ग की मौत, पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी वजह
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के उपायों का पालन करने को भी कहा। इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मीडिया से चर्चा में कहा था कि प्रदेश मेंं लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।
इससे काफी नुकसान होता है। उल्लेखनीय है महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़े को देखते हुए वहां के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। नागपुर में तो लॉकडाउन के बावजूद भी 3 हजार से ज्यादा मरीज हर दिन मिल रहे हैं।
CG Corona 2021 : कल सीएम करेंगे मंत्रियों संग बैठक
इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को कोरोना को लेकर सभी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना के आंकड़ों की समीक्षा की जाएगी।