CG Corona 2021 : दोबारा संक्रमण भी हो सकता है
रायपुर/नवप्रदेश। CG Corona 2021 : छत्तीसगढ़ समेत देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में सोमवार को इस साल के सर्वाधिक 645 नए मरीज दर्ज किए गए। इस बीच एक चिंताजनक खबर यह भी है कि जिन्हें पहले कोरोना का संक्रमण हो चुका है, उनमें से कुछ लोगों को दोबारा संक्रमण भी हो रहा है।
आंबेडकर अस्पताल में कोविड 19 के आसीयू हेड डॉ. ओपी सुंदरानी ने बताया कि उनके यहां अब तक 8-10 मरीज ऐसे आ चुके हैं, जिन्हें अगस्त या सितंबर माह में कोरोना हुआ था। हालांकि, बकौल डॉ. सुंदरानी अब तक दोबारा पॉजिटिव पाए गए ऐसे मरीजों में से किसी की हालत गंभीर नहीं थी।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जिन्हें पहले कोरोना संक्रमण हो चुका है वे निश्चिंत हो जाए। दोबारा संक्रमण भी हो सकता है और ये किसे गंभीर प्रवृत्ति का हो जाए कहा नहीं जा सकता। इसलिए सभी को सावधानी बरतना जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग अपनानी चाहिए। मास्क का इस्तेमाल कर बार-बार हाथ धुलते रहना चाहिए। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
एम्स में आईसीयू के बेड पैक : डॉ. बेहरा
वहीं एम्स के कोविड इंचार्ज डॉ. अजय केे बेहरा ने बताया कि एम्स में अब तक दोबारा पॉजिटिव होने (महीनों के अंतराल बाद) का कोई केस उनकी जानकारी में नहीं है। लेकिन एम्स में गंभीर मरीजोंं की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोविड आईसीयू के बेड पैक हो चुके हैं।