राजनांदगांव/रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg corona) में शनिवार को कोरोना के 117 नए मरीज मिले (117 new patient) हैं वही 63 को विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि एम्स रायपुर में बिलासपुर के एक 70 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत भी हो गई।
हालांकि एम्स रायपुर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति पहले से अन्य बीमारियों से जूझ रहा था। उसे फेफड़ों का कैंसर था। शनिवार को अकेले राजनांदगांव जिले से ही 53 मरीज शामिल हैं।
मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, राजनांदगांव से 53, जांजगीर चांपा से 25, रायगढ़ से 7, बलरामपुर से 6, दुर्ग से 5, नारायणपुर से 4, सुकमा से 3, कोरबा से 2 तथा रायपुर व बिलासपुर से 1-1 पॉजिटिव केस पाया गया। इस तरह राज्य में 117 नए मरीज (117 new patient) पाए गए।
राज्य में अब कोविड 19 समेत से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है। इनमें 8 मौतें को मॉर्बिडिटी (पहले की गंभीर बीमारी) से जुड़ी हैं। वहीं अब छत्तीसगढ़ (cg corona) में में कोरोना के कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 755 है।
राजनांदगांव के 49 लोग एक ही व्यक्ति के संपर्क में आने से हुए संक्रमित
राजनांदगांव के मामले में खास बात ये है कि 53 नए कोरोना मरीजों में से 49 लोग एक ही व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। ये लोग जिस व्यक्ति क संपर्क में आए थे उसकी दो दिन पहले मौत हो चुकी है। शनिवार को पॉजिटिव पाए गए 53 लोगों में 43 लखोली क्षेत्र के हैं। जबकि 6 गंज लाइन परिसर के रहने वाले हैं। 2 सुरकी के कोटरा भांटा व 2 छुरिया के रहने वाले हैं। लखोली के पॉजिटिव पाए गए 43 लोग व गंजलाइन के पॉजिटिव मिले 6 लोग उस व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जिसकी दो दिन पहले मौत हो चुकी है। मृतक भी लखोली का ही निवासी था। वह गंजलाइन क्षेत्र में एक किराने की दुकान मेंं काम करता था। शुक्रवार को भी मृतक के परिवार से 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।