रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ में कोरोना (cg corona) के 24 घंटे से भी कम समय में 105 नए पॉजिटिव (105 new positive) मिले हैं। मंगलवार को सुबह से देर रात तक छत्तीसगढ़ में कोरोना (cg corona) के ये 105 नए पॉजिटिव (105 new positive) मिले हैं।
जबकि मंगलवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 40 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मंगलवार को शाम 6 बजे तक के लिए जारी मीडिया बुलेटिन में 54 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने की बात स्पष्ट हुई। इसके बाद रात करीब 10:30 बजे 29 नए मरीज मिलने की जानकारी दी गई।
वहीं बुधवार की दोपहर को सामने आई जानकारी में बताया गया कि मंगलवार की देर रात और 22 मरीज मिले। इस तरह राज्य में 24 घंटे से भी कम समय में 105 नए कोरोना मिले। इस तरह राज्य में अब एक्टिव पॉजटिव केस की संख्या 868 हो गई है।
जानें मंगलवार को कहां से कितने मरीज मिले
पहली खेप के 54 में बलरामपुर व राजनांदगांव से 9-9, जांजगीर चांपा व सरगुजा से 6-6, दुर्ग, महासमुंद व रायगढ़ से 5-5, कांकेर व नारायणपुर से 3-3, रायपुर से 2, बलौदाबाजार से 1।
दूसरी खेप के 29 में राजनांदगांव से 12, दुर्ग से 6, रायपुर से 4, बलौदाबाजार से 3, कोरिया से 2 व कोरबा-रायगढ़ से 1-1।
तीसरी खेप के 22 में कांकेर से 14, रायपुर से 3, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 2-2, दुर्ग से 1।