रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg corona) में बुधवार को कोरोना के 1045 नए केस (1045 new case) मिले हैंं। 8 मौते दर्ज की गई हैं। जबकि विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होने के उपरांत 413 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
प्रदेश (cg corona) में अब कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 14145 हो गए हैं। बुधवार के आंकड़ों की खास बात यह रही कि नए मरीजों के आंकड़ों में करीब आधे यानी 514 अकेले रायपुर जिले से ही मिले हैं। पिछले कुछ दिनों से तीसरे नंबर पर रहने वाला दुर्ग अब अपने पुराने रूप में आ गया है। यहां से 112 नए मरीज मिले हैं, जो दूसरे नंबर पर रहा।
रायगढ़ से 70 , राजनांदगांव से 47, महासमुंद से 36, बीजापुर से 28, बिलासपुर से 24, बस्तर से 23, नारायणपुर से 21, बेमेतरा, सरगुजा से 20-20, धमतरी से 18, कांकेर से 14, बालोद व बलौदाबाजार से 13-13, जांजगीर चांपा व मुंगेली से 12-12, सूरजपुर से 11, कबीरधाम से 9, कोंडागांव व सुकमा से 7-7, दंतेवाड़ा से 6, बलरामपुर व अन्य राज्य से 3-3 , गौरेला पेंड्रा मरवाही व जशपुर से 1-1 मरीज मिले हैं। इस तरह कुल 1045 नए केस 1045 new case) मिले है।
रायपुर से सर्वाधिक 3 मौतें
मौतों में रायपुर से 3, बेमेतरा से 1, दुर्ग से 2, कबीरधाम से 1, बीजापुर से 1 शामिल हैं। प्रदेश में अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 229 हो गया है। सर्वाधिक एक्टिव केस की बात करें तो इनका आंकड़ा रायपुर में ही ज्यादा है। यहां अब 4158 एक्टिव केस हैं। जबकि सबसे कम गौरेला पेंड्रा मरवाही में 4 एक्टिव केस हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 24 हजार 386 हो गया है।