Site icon Navpradesh

CG Congress Poster War : रायपुर में खेड़ा बोले- कमल का बटन दबाएंगे तो अडानी निकलेगा, पोस्टर जारी

CG Congress Poster War :

CG Congress Poster War :

रायपुर/नवप्रदेश। CG Congress Poster War : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सियासी पारा चढ़ा हुआ है। खासकर बीजेपी-कांग्रेस बैक टू बैक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर एक दूसरे के लिए हमलावर रुख अख्तियार किये है।

सोशल मिडिया ट्विटर और फेसबुक के बाद अब कांग्रेस ने बीजेपी खिलाफ पोस्टर वार छेड़ दिया है।

राजीव भवन में AICC कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष खेड़ा ने आज एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें लिखा हुआ है कि “कमल दबाएंगे तो अडानी निकलेगा।” उन्होंने मिडिया के सामने भाजपा पर जमकर हमला बोला, कहा कि, पीएम मोदी राहत को रेवड़ी कहते हैं।

लेकिन कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों को राहत दी है। पीएम नरेंद्र मोदी अडानी को राहत देते हैं। खेड़ा ने कहा अगर इस बार चुनाव में बीजेपी का “कमल दबाएंगे तो अडानी निकलेगा” और पंजा दवाएंगे तो हर वर्ग को राहत मिलेगी…कांग्रेस को वोट देंगे तो राहत मिलेगी।

कांग्रेस संचार विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा ने धान खरीदी को लेकर कहा कि, छग में भाजपा सरकार बनी तो धान खरीदी नहीं होगी, भाजपा की प्राथमिकता में तो अडाणी शामिल हैं। वे धान खरीदी जैसे कामों पर क्यों ध्यान देंगे।

Exit mobile version