CG ‘Congress Bharosa Yatra’ : बाइक लेकर निकले CM तो HM ने भरोसा यात्रा के लिए जीप निकाला
रायपुर/नवप्रदेश। CG ‘Congress Bharosa Yatra’ : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस गांधी जयंती पर सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भरोया यात्रा निकालेगी। सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में इस यात्रा की अगुवाई करेंगे। इस कड़ी में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सेलुद पाटन से इसकी शुरुआत किये। उन्होंने सभा में गाँधी-शास्त्री जयंती पर नारे भी लगाए।
छत्तीसगढ़ में सोमवार से कांग्रेस की ‘कांग्रेस भरोसा यात्रा’ शुरू हो गई है। यह यात्रा सभी 90 विधानसभा सीटों पर निकाली जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन में बाइक लेकर जनता के बीच निकले तो गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जीप से रैली निकली।
इस दौरान सभा में CM भूपेश ने महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों उनके परिजनों के प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित किये। साथ ही क्षेत्र की जनता को बताया कि उन्होंने 30 लाख राशन कार्ड बनवाये। शराब और अन्य मामले पर केंद्र सरकार पर तंज कस्ते हुए गुजरात मॉडल पर भी चुटकी लिए।
भरोसा यात्रा की सभा के दौरान भूपेश बघेल काफी तेवर में दिखे और बीजेपी के अलावा मोदी, रमन सिंह समेत अन्य कई बिंदुओं पर बीजेपी लीडरो को टारगेट में लिया। सुनिए CM भूपेश बघेल ने और क्या कहा…
मुख्यमंत्री आज सेलुद पाटन क्षेत्र में गाँधी जयंती पर सभा को संबोधित किये। उन्होंने मंच में आते ही महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के साथ भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की जय का भी नारा लगाए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिवार के प्रति कृतज्ञता भी जताये pic.twitter.com/bq7aoTsGQ0
— Nav Pradesh (@Navpradesh) October 2, 2023