Site icon Navpradesh

CG Coal & Money Laundering Case : IAS रानू को SC से जमानत लेकिन EOW ने दर्ज की नई FIR

CG Coal & Money Laundering Case :

CG Coal & Money Laundering Case :

IAS समीर बिश्नोई, IAS रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

रायपुर/नवप्रदेश। CG Coal & Money Laundering Case : IAS रानू को SC से जमानत लेकिन EOW ने दर्ज की नई FIR, छतीसगढ़ कोयला घोटाला और लेव्ही वसूली मामले के आरोपियों के खिलाफ EOW ने नई FIR लांच कर दिया है। कोल घोटाले में जेल में बंद छत्तीसगढ़ के तीन प्रशासनिक अधिकारीयों IAS समीर बिश्नोई, IAS रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया समेत कारोबारी दीपेश टांक की मुसीबतें काम नहीं हुई है।

हालांकि इन मामलों में लंबे समय से जेल निरुद्ध IAS रानू साहू और कारोबारी दीपेश टांक को SC सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस बीच EOW ने रानू साहू, सौम्या चौरसिया और समीर विश्ननोई पर नया केस फाइल किया है।

जानकारी के मुताबिक निलंबित IAS रानू साहू और कारोबारी दीपेश टांक को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को जमानत मिल गई है। रानू साहू एक साल और दीपेश करीब डेढ़ साल से जेल में बंद था। ED ने दोनों को मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाला केस में गिरफ्तार किया था। दोनों की जमानत 7 अगस्त तक के लिए मंजूर की गई है। नई एफआईआर के मुताबिक नौकरी के दौरान सौम्या चौरसिया ने 9.20 करोड़ रुपए, रानू साहू ने 4 करोड़ रुपए तथा समीर विश्नोई ने 5 करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदी, जबकि इस दौरान तीनों को इससे कई गुना कम वेतन मिला।

EOW की FIR में दर्ज इन अफसरों के पास आय से अधिक संपत्ति

0 निलंबित IAS रानू साहू की 24 प्रॉपर्टी है। EOW ने अपनी FIR में बताया है कि, रानू साहू ने 2015 से 2022 तक करीब 4 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति खुद के व पारिवारिक के सदस्यों के नाम अर्जित की।

0 नई एफआईआर के मुताबिक नौकरी के दौरान सौम्या चौरसिया ने 9.20 करोड़ रुपए, रानू साहू ने 4 करोड़ रुपए तथा समीर विश्नोई ने 5 करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदी, जबकि इस दौरान तीनों को इससे कई गुना कम वेतन मिला। सौम्या चौरसिया के परिवार के नाम पर 9.20 करोड़ की 29 अचल संपत्ति होने की पुष्टि EOW ने की है।

0 निलबित आईएएस समीर बिश्नोई का वर्ष 2010 से 2022 तक का कुल वेतन 93 लाख रुपए निकाला गया है। जबकि इस अवधि में उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर 5 करोड़ रुपए की कई अचल संपत्ति खरीदीं। यह भी उनके वेतन से कई गुना अधिक है। तीनों एफआईआर नंबर 22, 23 और 24 अलग-अलग दर्ज हुई हैं।

कारोबारी दीपेश टांक को SC से मिली जमानत

कोल स्कैम मामले में निलंबित IAS रानू साहू और कारोबारी दीपेश टांक को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को जमानत मिल गई है। रानू साहू एक साल और दीपेश करीब डेढ़ साल से जेल में बंद था। ED ने दोनों को मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाला केस में गिरफ्तार किया था। दोनों की जमानत 7 अगस्त तक के लिए मंजूर की गई है।

Exit mobile version