Site icon Navpradesh

CG Coal & Liquor Scam Accused : सौम्या जमानत के लिए तड़प रहीं तो UP से CG आने के लिए अनवर बेक़रार

CG Coal & Liquor Scam Accused :

CG Coal & Liquor Scam Accused :

सौम्या की जमानत आवेदन पर कल होगी सुनवाई, अनवर ढेबर की प्रोडक्शन वारंट की अपील ख़ारिज

रायपुर/नवप्रदेश। CG Coal & Liquor Scam Accused : पूरवर्ती कांग्रेस शासनकाल में जिनकी तूती बोलती थी वो अब जेल, पुलिस, ED, IT, EOW और ACB से बेज़ार हैं। सौम्या जमानत के लिए तड़प रहीं हैं तो यूपी से छत्तीसगढ़ आने के लिए अनवर बेक़रार हैं। पूर्व CM की उप-सचिव रहीं सौम्या चौरसिया की ओर से विशेष न्यायालय में जमानत का आवेदन पेश किया गया है तो कई सौ करोड़ के शराब घोटाले में फंसे अनवर ढेबर ने यूपी पुलिस के प्रोडक्शन वारंट के शिकंजे से बचने के लिए रायपुर के स्पेशल कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट की गुहार लगाया है। दोनों ही मामलों में से कोर्ट ने सौम्या के आवेदन पर 27 जून की तारीख मुक़र्रर किया है तो वहीँ अनवर की अपील को ख़ारिज कर दिया है।

CG Coal & Liquor Scam Accused :

अनवर ढेबर चाहता है कि उत्तर प्रदेश की जेल और पुलिस से बचकर उसे छत्तीसगढ़ की EOW प्रोडक्शन वारंट जारी करके रायपुर ले आये। अनवर की अपील न्यायालय ने सोमवार को सुनने के बाद ही निरस्त कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि यहां दर्ज मामले में उन्हें हाइकोर्ट से जमानत मिली हुई है। जिसके चलते अनवर ढेबर का प्रोडक्शन वारंट का आवेदन निरस्त किया जाता है। फिलहाल अनवर ढेबर उत्तरप्रदेश की जेल में बंद है।

राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण(EOW) एवं एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB)द्वारा कोयला घोटाले के आरोप में जेल में बंद पूर्व CM की उप-सचिव रहीं सौम्या चौरसिया की ओर से विशेष न्यायालय में जमानत का आवेदन पेश किया गया है। ईओडब्लू में दर्ज कोयला घोटाले के मामले को लेकर सौम्या चौरसिया का पहला जमानत आवेदन है। विशेष न्यायालय ने इस पर सुनवाई के लिए 27 जून की तारीख दी है।

छत्तीसगढ़ में करोड़ों के शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर उत्तर प्रदेश पुलिस और STF की बजाये छत्तीसगढ़ आने के लिए बेक़रार हैं। नकली होलोग्राम मामले में यूपी पुलिस के प्रोडक्शन वारंट में अनवर ने विशेष न्यायालय रायपुर में पेश किये जाने की एक और कोशिश किया है। अनवर की तरफ से उनके वकील ने प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आवेदन विशेष न्यायालय में लगाया था।

Exit mobile version